MP में सर्दी: ग्वालियर-नौगांव में पारा 1.8°, भोपाल में सीजन में पहली बार 4° तापमान

author-image
एडिट
New Update
MP में सर्दी: ग्वालियर-नौगांव में पारा 1.8°, भोपाल में सीजन में पहली बार 4° तापमान

भोपाल. पूरे मध्य प्रदेश में जोरदार ठंड पड़ रही है। उत्तर से आ रहीं ठंडी हवाओं (Cold Winds) ने प्रदेश में कंपकंपी बढ़ा दी है। ऐसा दिन और रात के टेम्परेचर (Temperature) में काफी गिरावट आने हुआ है। प्रदेश में ग्वालियर और नौगांव सबसे ज्यादा ठंडा रहा। यहां 19 दिसंबर यानी शनिवार रात का पारा 1.8° सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। ग्वालियर में इससे पहले 2019 में दिसंबर में रात का पारा 2.1° तक पहुंचा था।उधर, पचमढ़ी-उमरिया में मिनिमम टेम्परेचर 2 डिग्री रहा। भोपाल, सागर समेत 15 शहरों में शीतललर और अति शीतलहर (कोल्ड और सीवियर कोल्ड) चल रही है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, अभी दो दिन तक इसी तरह की ठंड रहेगी।प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान सागर और भोपाल में गिरा। यहां रात का पारा सामान्य से 7 डिग्री से भी ज्यादा नीचे आ गया। भोपाल में सीजन में पहली बार पारा 4° सेल्सियस रहा। सागर में 4.4 रिकॉर्ड हुआ। प्रदेश के 15 शहरों में रात के पारे में 4 डिग्री से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। ये इलाके सीवियर कोल्ड की चपेट में हैं।

खंडवा-इंदौर में रात का पारा सबसे ज्यादा

खंडवा और इंदौर में रात का पारा 10° से ज्यादा रिकॉर्ड हुआ। खंडवा में रात का तापमान 11.4°, खरगोन में 10°, इंदौर और नरसिंहपुर में 9.9° सेल्सियस रहा। रीवा, उमरिया, गुना, पचमढ़ी और रायसेन में सर्द हवाएं चल रही हैं।

इसलिए चलती है शीतलहर

मैदानी इलाकों के लिए शीतलहर की घोषणा तब की जाती है, जब मिनिमम टेम्परेचर 10° सेल्सियस या इससे नीचे आ जाए। इसके साथ ही लगातार दो दिन तक सामान्य से 4.5 सेल्सियस कम तापमान हो।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Cold Wave Gwalior many Districts MP Winter Temperature below एमपी में ठंड सर्दी कोल्ड वेव तापमान टेम्परेचर मध्य प्रदेश में ठंड The Sootr naugaon शीतलहर